बरेली:छात्रावास में सुरक्षित नहीं छात्र, पिता ने वापस मांगी फीस
रुविवि के छात्रावास में सीनियर छात्रों ने जूनियर के साथ की थी मारपीट
बरेली,अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच मारपीट मामले में सोमवार को जूनियर छात्र पिता के साथ परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार से मिला। छात्र के पिता ने कहा कि छात्रावास में असुरक्षा का माहौल है और एंटी रैगिंग कमेटी में भी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने छात्रावास और मेस की फीस वापस करने को कहा।
परीक्षा नियंत्रक ने सिर्फ मेस की फीस वापस करने पर सहमति जताई है और छात्र ने छात्रावास छोड़ दिया है।छात्रावास में शुक्रवार रात बीटेक चतुर्थ वर्ष पांच सीनियर छात्रों पर बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र की पिटाई का आरोप लगा है। वहीं जूनियर छात्र पर शनिवार को सीनियर छात्र की पिटाई का आरोप है। सीनियर छात्र ने पुलिस में तहरीर दी है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने बताया कि दोनों छात्रों के अभिभावकों को 15 अक्टूबर को बुलाया गया है, उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। जूनियर छात्र ने छात्रावास छोड़ दिया है।