हल्द्वानी: बगैर सत्यापन किराएदार, रडार पर आए मकान मालिक

एसएसपी के निर्देश पर जिले में 800 पुलिस कर्मियों ने चलाया अभियान

हल्द्वानी: बगैर सत्यापन किराएदार, रडार पर आए मकान मालिक

हल्द्वानी,अमृत विचार। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिले में एक साथ सत्यापन अभियान चलाया गया। उन मकान मालिकों को इसका भारी जुर्माना भरना पड़ा, जिन्होंने अपने किराएदारों के सत्यापन नहीं कराए थे। किराएदारों के साथ पुलिस ने सवारी वाहन चालकों के भी सत्यापन किए। 

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर 800 पुलिस कर्मियों ने एक साथ सत्यापन अभियान की शुरुआत की। पुलिस ने कुल 448 लोगों के चालान काट कर 3.20 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया और 1448 लोगों के सत्यापन किए। अभियान की शुरुआत सुबह छह बजे से की गई, जो शाम छह बजे तक जारी रहा। अभियान में लगी टीमों ने मकान मालिकों के साथ मजदूर, बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी करने वालों, ठेले लगाने वालों, किराएदारों, रिपेयरिंग शॉप, वर्कशॉप कर्मी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा चालकों की चेकिंग के साथ सत्यापन किए। किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले 330 मकान मालिक पुलिस के रडार पर आए। इन मकान मालिकों का चालान किया गया और 1788 किराएदारों के सत्यापन किए गए