आत्मघाती कदम : महिला समेत पांच ने लगाया फंदा लगाकर की खुदकुशी

मानकनगर में बेटी के तलाक से क्षुब्ध मां ने लगाया फंदा, ठाकुरगंज में कपड़ा दुकान कर्मी ने फंदा लगाया, मलिहाबाद में राजमिस्त्री और किसान ने दी जान
05 people committed suicide in Lucknow : मानकनगर में बेटी के तलाक से परेशान महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, ठाकुरगंज में परिवारवालों के शादी में जाने के बाद कपड़ा दुकान कर्मी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उधर, मलिहाबाद में राजमिस्त्री और किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।
मानकनगर के रामप्रसादखेड़ा निवासी अनीता चौहान (53) के परिवार में पति राजकुमार, चार बेटियां और बेटा विकास है। बड़ी बेटी शिल्पी का तलाक हो गया है। बेटी के तलाक से अनीता मानसिक रूप से परेशान थी। सोमवार देर रात अनीता ने घर के जीने में लगे लोहे के एंगल में साड़ी के सहारे लटक कर जान दे दी। एसओ मानकनगर अजीत सिंह ने बताया कि छानबीन की गयी, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। शुरुआती जांच में सामने आया कि बेटी के तलाक से अनीता क्षुब्ध थी।
वहीं, ठाकुरगंज के भूहर गांव निवासी अमन ने बताया कि भाई शिवम (22) काकोरी मोड़ स्थित एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था। सोमवार को परिवारवालों को एक शादी में मोहान जाना था, लेकिन शिवम ने जाने मना कर दिया। सुबह 9 बजे अमन, मां और पिता मनोज शादी में चले गए। शिवम घर में अकेले थे। मंगलवार को दोपहर 11 बजे परिजन वापस घर लौटे तो शिवम को कमरे में फंदे से लटकता पाया। पुलिस ने छानबीन की लेकिन वजह साफ नहीं हो सकी।
उधर, मलिहाबाद के घुसौली निवासी दिनेश उर्फ छोटू (26) राजमिस्त्री था। पत्नी शबनम ने बताया कि दिनेश सोमवार सुबह काम पर गया थे। वहां से लौटकर वह शबनम की बुआ के घर गए थे। वापस लौटकर पत्नी को दवा दिलाई और गांव में आयोजित आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए। शाम करीब 7:30 बजे वह घर लौटे और जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन ने आनन-फानन में दिनेश को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। चाची वेदरानी ने शबनम व उसकी बुआ पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। दिनेश के परिवार में तीन बच्चे हैं।
इसी थाना क्षेत्र के फतेहनगर के रहने वाले प्रकाश (58) किसानी किसान थे। बेटे विकास ने बताया कि पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे। 11 अप्रैल को उन्होंने खेत पर कीटनाशक पी लिया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार में पत्नी शांति दो बच्चे हैं।
फंदे पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव
इटौंजा के असनहा गांव में रहने वाली नवविवाहिता मुन्नी (20) का शव मंगलवार सुबह कमरे में लगी बल्ली में साड़ी के सहारे लटकता मिला। पति का कहना है कि मुन्नी ने आत्महत्या की है। मायकेवालों ने हत्या की आशंका जताई है।
सीतापुर के अटरिया परेवालाल निवासी मुन्नी (20) ने 1 जनवरी को सीतापुर के सिधौली स्थित काली मंदिर में ट्रैक्टर चालक रंजीत से परिजनों की मौजूदगी में प्रेम-विवाह किया था। मुन्नी की बड़ी बहन शांति का कहना है कि मंगलवार सुबह 5 बजे रंजीत के नंबर से उन्हें सूचना मिली कि मुन्नी की मौत हो गई है। खबर पाकर मायके वाले और इटौंजा पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मायके वालों का कहना है कि वह लोग जब मुन्नी की ससुराल पहुंचे तो उनका शव बेड पर मौजूद था। पति रंजीत का कहना है कि मुन्नी ने फंदा लगाकर जान दी है। वह जब सुबह सोकर उठा तो पत्नी का शव फंदे से लटकता देखा। इंस्पेक्टर इटौंजा मार्कंडेय यादव ने बताया कि मुन्नी के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। मायकेवालों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारवालों के सुपुर्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें:-Lucknow News : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज