Sitapur News : शोहदे से तंग आकर छात्रा ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश

सीतापुर : सिधौली में एक छात्रा ने शोहदे की छेड़खानी और धमकियों से तंग आकर कीटनाशक पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है और उसने ये दावा जिला अस्पताल में उपचार के दौरान किया। उधर, सीओ सिधौली कपूर कुमार का कहना था कि मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई, जांच की जा रही है।
सिधौली थाना क्षेत्र के अटरिया इलाके की एक छात्रा प्रतिदिन सिधौली स्थित डिग्री कॉलेज जाती थी। छात्रा का आरोप है कि एक युवक उसे कॉलेज से घर जाते वक्त परेशान कर रहा था। युवक ने लगातार छात्रा से फोन नंबर मांगने और बात करने के लिए दबाव बनाया। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो युवक ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। इस मानसिक प्रताड़ना और धमकियों से परेशान होकर छात्रा ने मंगलवार शाम रेलवे स्टेशन पहुंचकर कीटनाशक पदार्थ खा लिया और आत्महत्या की कोशिश की। छात्रा की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे फौरन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों का कहना है कि छात्रा कई दिनों से डरी-सहमी थी, लेकिन उसने कभी किसी से इस बारे में बात नहीं की। क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार ने बताया कि घटना की आधिकारिक सूचना तो नहीं मिली मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई। पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज कराने के लिए जिला अस्पताल पुलिस को भेजा है, पुलिस अधिकारियों के बयान दर्ज करने के बाद जो भी छात्रा के परिजन तहरीर देंगे, उस आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें:- Sultanpur double murder : पिता और भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारोपी ने खुद को गोली से उड़ाया