Kanpur: ठेकेदार से विवाद के बाद मजदूर ने लगाई फांसी, परिजनों ने ठेकेदार पर लगाए ये गंभीर आरोप...
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में ठेकेदार से विवाद के बाद मजदूर ने कबाड़ गोदाम में लोहे के एंगल से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मजदूर के साथ काम करने वाले मामा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने ठेकेदार पर 15 दिनों से पैसा मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया।
मूलरूप से कानपुर देहात, शिवली के बलुआपुर गांव निवासी राजमिस्त्री झबल सिंह ने बताया कि उनका बेटा सोनू (27) उनके साले छोटे लाल के साथ सजारी स्थित कबाड़ गोदाम में बीते दो माह से काम कर रहा था। झबल के मुताबिक शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे बेटे ने फोन कर बताया कि सजारी निवासी ठेकेदार संतोष कुमार उसका बीते 15 दिनों से हिसाब नहीं कर रहा है। पैसा मांगने पर मारपीट कर रहे हैं।
पिता के मुताबिक रात में बारिश होने के कारण सोनू घर जाने के बजाय गोदाम में ही सो गया। रविवार सुबह करीब सात बजे छोटे लाल गोदाम पहुंचा तो सोनू का शव गोदाम में लोहे के एंगल पर गमछे से लटक रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटे की मारने पीटने से मौत हुई है। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची चकेरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।