रामपुर:टाइफाइड बुखार से छात्र की मौत, घर में मचा कोहराम
ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव गेहनी का मामला
ढकिया,अमृत विचार। एक सप्ताह पूर्व टाइफाइड बुखार की चपेट में आए छात्र की उपचार के दौरान मुरादाबाद के अस्पताल में मौत हो गई। बेटे की मौत होने से घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्षेत्र के गेहनी गांव निवासी अखिलेश पांडे का 14 वर्षीय बेटा हर्षित पांडे ढकिया कस्बा स्थित पीडीजीबी जूनियर हाई स्कूल में पढ़ता था। 22 सितंबर को छात्र हर्षित पांडे को तेज बुखार आया। बेटे को बुखार आने पर उसके परिजनों ने निजी चिकित्सक से उपचार कराया। लेकिन हालत में सुधार न होने पर घर वाले हर्षित को संभल जिला के चंदौसी ले गए। चंदौसी अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने हर्षित को टाइफाइड बुखार होने की पुष्टि की। चंदौसी अस्पताल में भी परिजनों ने तीन दिन उपचार कराया,लेकिन हालत में सुधार नहीं हो सका। जिसके बाद परिजन बेटे को मुरादाबाद के विवेकानंद अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान शनिवार की रात हर्षित पांडे की मौत हो गई। बेटे की मौत होने से घर में कोहराम मच गया। मां माया देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।