हरदोई: जाति प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर एसडीएम ने की कार्रवाई

हरदोई: जाति प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल

सवायजपुर/हरदोई। तहसील सवायजपुर में तैनात एक लेखपाल द्वारा जाति प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को एसडीएम ने संज्ञान में लेते हुए लेखपाल पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार तहसील सवायजपुर की ग्राम सलोनी पोस्ट सराय राघव थाना पाली निवासी आमीन पुत्र धन्ना अपनी पत्नी के मायके की जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सवायजपुर तहसील के पिथनापुर नगरिया गांव के लेखपाल नैमिष नंदन के पास कई दिनों से चक्कर काट रहे थे। लेकिन लेखपाल कोई न कोई बहाना बना कर उन्हें टाल देते थे। 

शनिवार को हरपालपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में वह जाति प्रमाण पत्र के लिए नैमिष नंदन हल्का लेखपाल नैमिष नंदन के पास आया तो उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के लिए पांच सौ रुपये  की मांग करते हुए कहा कि अभी तुरंत वह उसकी पत्नी के कागज तैयार करके दे देगा। आमीन ने कहा कि वह एक गरीब किसान है उसने 500 रुपये न होने की असमर्थता जतायी तो लेखपाल का पारा गरम हो गया। आखिरकार उसने लेखपाल को 100 रुपये दे दिए तो लेखपाल ने शेष रुपये बाद में देने को कहा।

इसी बीच किसी ने लेखपाल का रुपये लेते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में लेखपाल रुपये लेकर आमीन को  कागज दे रहा है। इस मामले में एसडीएम संजय अग्रहरि ने बताया कि लेखपाल द्वारा रुपये लेते हुए वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेते हुए दोषी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और सभी राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे विभाग की छवि खराब हो।

ये भी पढ़ें- हरदोई: स्कॉर्पियो की टक्कर से बुजुर्ग की हुई मौत, वाहन लेकर चलाक फरार

ताजा समाचार

भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव
लखीमपुर खीरी: अक्रोशित सपाइयों ने फूंका अमित शाह का पुतला, महिला सभा की अध्यक्ष झुलसीं