Kanpur: 50 किलो चांदी लेकर भागने का मामला: चांदी लेकर भागे कारीगर पर रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र में सर्राफा कारोबारी का कारीगर 46 लाख रुपये कीमत की 50 लाख रुपये की चांदी लेकर फरार होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस के अनुसार सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है।
बंगाली मोहाल निवासी कारोबारी अश्विनी वर्मा उर्फ टिंकू की चौक सर्राफा में डिंपल ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। यहां पर चांदी की पेटी सिक्के और जेवर बनाने का भी काम होता है। बताया कि आरोपी कारीगर रविंद्र सिंह निवासी शुक्लागंज उन्नाव छह वर्ष से काम कर रहा था। वह 46 लाख रुपये कीमत की 50 किलो चांदी लेकर फरार हो गया।
इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कारीगर भागने से पहले व्यापारी की स्कूटर लेकर निकला था। जिसके बाद उसने स्कूटर को कोतवाली के सामने डॉ ब्राउन के सामने खड़ा किया इसके बाद फरार हो गया। उन्होंने बताया कि टीमें लगाकर आरोपी की धरपकड़ के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है।