Odisha road accident: उड़ीसा में पलटी तीर्थ यात्रियों की बस, बलरामपुर के दो लोगों की मौत, 9 अन्य घायल

Odisha road accident: उड़ीसा में पलटी तीर्थ यात्रियों की बस, बलरामपुर के दो लोगों की मौत, 9 अन्य घायल

बलरामपुर, अमृत विचार। जिले के श्रद्धालुओं भरी एक बस उड़ीसा के जलेश्वर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। बस संख्या यूपी 51 एटी 6297 डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर से उड़ीसा के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करके लौट रही थी। बस में  जनपद बलरामपुर के 11 व्यक्ति मौजूद थे।

इस दुर्घटना में राजेश कुमार मिश्रा निवासी पिपरा और कमला देवी निवासी बेलहसा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर की मृत्यु हो गई। मुला यादव व शांति यादव निवासी मिश्रौलिया, कपूर सिंह व हेमलता सिंह निवासी बीरपुर पोखरा, तुषार मिश्रा निवासी पिपरा। विट्टा  देवी व रामप्रसाद यादव निवासी भगवतपुर भगोहर, संजीवन यादव निवासी साहियापुर, पुद्दन यादव निवासी बेलहसा सभी थाना गौरा चौराहा और बुधई लाल गुप्ता निवासी आदमतारा थाना पचपेड़वा घायल हुए हैं।

यह जानकारी उडीसा प्रांत के थाना जलेश्वर के उपनिरीक्षक चिरंजीव राउत ने दी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। स्थानीय जिला प्रशासन में पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहा है। डीएम पवन अग्रवाल ने अधिकारियों को मृतकों तथा घायलों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए भेजा है।

पूर्व सांसद ने उड़ीसा के वरिष्ठ नेता से साधा सम्पर्क

पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने घटना के बाद उड़ीसा के वरिष्ठ नेता व सांसद रहे वैजयंत जय पाण्डा से सम्पर्क साधा। पूर्व सांसद ने बताया कि मृतकों के शव को वापस भेजने एवं घायलों के समुचित इलाज के सन्दर्भ में वार्ता की गई है। बताया कि वैजयंत जय पाण्डा घायलों की मदद में लगे हुए हैं। शवों को वापस भेजने की व्यवस्था व सम्बन्धित जिला प्रशासन से वार्ता कर रहे हैं। बताया कि उन्होंने आश्वासन दिया है कि घायलों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी। उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Aadhaar Card: ई-पॉश मशीनें नहीं पढ़ पा रहीं घिसी अंगुलियों की लकीरें, आधार कार्ड बनवाने से लेकर बायोमीट्रिक और संशोधन को उमड़ रही भीड़