बरेली कॉलेज में पैमाइश के लिये पहुंची नगर निगम की टीम
On
बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से टैक्स जमा ना होने पर नगर निगम की ओर से बरेली कॉलेज के खातों को फ़्रीज कर दिया गया। इस संबंध में बरेली कॉलेज प्रबंधन समिति व प्राचार्य ने नगरआयुक्त से दोबारा पैमाइश कराने का अनुरोध किया था। शुक्रवार को नगर निगम की टीम पैमाइश के लिये पहुंची। टीम में कर अधीक्षक मुन्नाराम, राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर गंगाधर मिश्रा, प्रो नीरजा, कार्यालय अधीक्षक पंकज अग्रवाल ने मल्टीपर्पस हॉल, स्विमिंग पूल, सभागार समेत अन्य विभागों की पैमाइश की।