अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में छह घंटे ठप रहा यातायात

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में छह घंटे ठप रहा यातायात

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब के पास गुरुवार तड़के भारी मलबा आने के चलते बंद हो गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिससे यात्रियों को भारी फिजियत का सामना करना पड़ा। हालांकि प्रशासन ने मार्ग के दोनों ओर से जेसीबी लगाकर करीब छह घंटे बाद किसी तरह यातायात सुचारू कराया।

जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह करीब चार बजे के बीच अचानक पहाड़ से भरभराकर बड़े-बड़े पत्थरों की बरसात हो गई। जिस वक्त पहाड़ दरका संयोग से कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। नहीं हो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही मौके पर जिला आपदा प्रबंधन की टीम पहुंची। मार्ग के दोनों ओर जेसीबी लगाकर मलबा हटाना शुरू किया गया। करीब छह घंटे बाद सड़क में गिरे मलबे को हटाया गया। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर जेसीबी भेज दी गई थी। सुबह दस बजे सड़क से मलबा हटाकर यातायात सुचारू किया गया।

चौसली तक लगा रहा लंबा जाम
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब पर मलबा आने से मार्ग एक बार फिर बंद हो गया। इस दौरान अल्मोड़ा से हल्द्वानी, नैनीताल, मौना, खैरना, कैंची धाम जाने वाले यात्रि घंटों जाम में फंसे रहे। वाहनों की लंबी कतारे लगी रही। घंटों बाद मार्ग खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत