अयोध्या:  क्षय रोगी खोज अभियान में मिले 123 मरीज, इलाज शुरू 

10 दिवसीय अभियान के दौरान 5.51 लाख मरीजों की हुई थी स्क्रीनिंग

अयोध्या:  क्षय रोगी खोज अभियान में मिले 123 मरीज, इलाज शुरू 

अयोध्या, अमृत विचार। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में 9 से 20 सितम्बर तक चले दस दिवसीय सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के दौरान 123 मरीज मिले हैं, जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है। सभी का खाता प्राप्त कर निक्षय पर फीड कर दिया गया है, जिससे उन्हें समय से निक्षय पोषण अभियान के अन्तर्गत डीबीटी के माध्यम से 500 रुपये प्रति माह प्राप्त हो सकें।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संदीप शुक्ला ने बताया कि जिले के सभी टीबी यूनिट के अन्तर्गत 20 प्रतिशत जनसंख्या 5,78,010 पर 209 टीमों के द्वारा घर-घर अभियान चलाया गया। अभियान के सुपरवीजन के लिए 42 पर्यवेक्षकों ने पर्यवेक्षण कार्य किया। राज्य स्तर से नामित अभिनव कुमार ने जनपद का भ्रमण कर कार्यकम का पर्यवेक्षण किया। 

पूरे अभियान की समीक्षा करने से ज्ञात हुआ कि कुल 551372 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसके उपरान्त 7245 संभावित क्षय मरीजों में से 7133 का बलगम परीक्षण कराया गया, जिसके उपरान्त टीयू डीटीसी में 9, श्रीराम चिकित्सालय 9. तारुन 5. मिल्कीपुर 6. मसौधा 8. रुदौली 19, खंडासा 21, सोहावल 10, पूराबाजार 8, बीकापुर 10, हैरिंग्टनगंज 6, मयाबाजार 3 व मवई में 9 क्षय मरीज मिले। इस प्रकार पूरे अभियान में कुल 123 नये क्षय मरीज मिले।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: हड़ताल के कारण बंद हैं न्याय मिलने के दरवाजे, प्रतिदिन 250 से ज्यादा मुकदमों की लगाई जाती है तारीख