बरेली: रास्ते मे जा रहे युवक पर सियार का हमला, कई जगह काटा

बरेली: रास्ते मे जा रहे युवक पर सियार का हमला, कई जगह काटा

बरेली, अमृत विचार: जिले में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है, लगातार जानवरों के काटने से लोग गंभीर होकर 300 बेड अस्पताल स्थित एंटी रेबीज केंद्र पर वैक्सीन लगवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

 ऐसा ही एक मामला बुधवार को भी सामने आया है बहेड़ी निवासी सोमपाल बुधवार सुबह घर टहलने निकले थे इस पर एक खेत के किनारे से गुजरते समय सियार ने उन पर हमला कर दिया, कई बार सियार ने उनके शरीर पर कई जगह काटा, स्थानीय लोगों के आने पर सियार खेत मे भाग गया, हालांकि युवक ने एंटी रेबीज सीरम और वैक्सीन लगवा ली है।

यह भी पढ़ें-  बरेली: राशन कार्ड है कि बनता नहीं साहब...'बाबू कहता है तुम क्या प्रधानमंत्री हो'