बहराइच: खबर का असर...चंदा वसूली करने वाले कोटेदार का कोटा निलंबित

महाराजसिंह नगर से अटैच हुआ कोटा, ग्राम प्रधान को चेतावनी

बहराइच: खबर का असर...चंदा वसूली करने वाले कोटेदार का कोटा निलंबित
जांच करते हुए फोटो

बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत कठौतिया के लोगों से दुर्गा पूजा के नाम पर वसूली करने वाले कोटेदार का कोटा निलंबित कर दिया गया। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार और पोर्टल ने प्रमुखता से किया था।

विकास खंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौतिया के गांव के अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों ने डीएम मोनिका रानी को शिकायती पत्र भेजा है। गांव निवासी सीता राम, लक्ष्मी, मंजेश, राजेश, राज नारायन, प्रमोद कुमार और लक्ष्मी ने हस्ताक्षरित पत्र भेजा है। सभी का कहना है कि वह सभी अंत्योदय कार्ड धारक हैं। उनसे खाद्यान्न लेने जाने पर कोटेदार और प्रधान 500 रूपये चंदा मांग रहे हैं। चंदा दुर्गा पूजा के नाम पर लिया जा रहा है। विरोध करने पर बिना खाद्यान्न दिए वापस भेजा जा रहा है। इसकी शिकायत अधिकारियों से की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। 

WhatsApp Image 2024-09-25 at 11.12.12_969ce59c

ऐसे में मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए। इस खबर को अमृत विचार अखबार ने सोमवार के अंक में खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी ने पूर्ति निरीक्षक रंजीत कुमार से जांच करवाई। जांच में आरोप सही मिले। इस कोटा निलंबित कर दिया गया है। कठौतिया का कोटा महाराजसिंह नगर गांव से अटैच किया गया है। वहीं ग्राम प्रधान को चेतावनी दी गई है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: भतीजे ने चाचा पर धारदार हथियार से किया हमला, चाची से अवैध संबंध के विरोध पर वार