मुरादाबाद: मंदिर के नजदीक नॉनवेज होटल खुलने पर लोगों में आक्रोश
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के थाना नागफनी इलाके की मेन रोड पर स्थित मठ-मंदिर के पास नॉनवेज रेस्टोरेंट खुलने से इलाके के लोगो में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ जमकर हंगामा किया। पुलिस को शिकायत देते हुए कहा गया कि मंदिर के नजदीक खुले नॉनवेज होटल को तुरंत बंद कराया जाए।
हिंदू संगठन ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही इस पर कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की तो बजरंग दल को बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। दरअसल मंगलवार रात नागफनी थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध मंदिर के पास नॉनवेज रेस्टोरेंट खुलने से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां पर गलत गतिविधियां चलती हैं। ऐसे में रेस्टोरेंट को बंद किया जाना चाहिए। फिर नारेबाजी करते हुए थाने पहुंच गए। महानगर संयोजक ने बताया है कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ऐसा नहीं होने पर फिर प्रदर्शन किया जाएगा।