लखीमपुर खीरी: गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने किया हंगामा

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े मायका पक्ष, पुलिस ने समझाकर कराया शांत

लखीमपुर खीरी: गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने किया हंगामा

बिजुआ,अमृत विचार। थाना भीरा की पुलिस चौकी बिजुआ क्षेत्र के गांव रामनगर (मोहनपुरवा) निवासी एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने पति व ससुराल के अन्य लोगों पर जहरीला पदार्ख खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंमागा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
गांव रामनगर (मोहनपुरवा) निवासी विष्णु ने बताया कि उनकी बेटी चीनू (25) का पड़ोसी सुमित के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ था। लेकिन लोकलाज के कारण उन्होंने सुमित के परिवार वालों के सामने पुत्री से विवाह करने की शर्त रखी। विष्णु का कहना है कि इस पर सुमित के परिवार के लोग भड़क गए और कहने लगे कि वह चीनू को अपने घर की बहू किसी कीमत पर नहीं बनाएगें। इस पर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। कानूनी शिकंजे में फंसता देख परिवार के लोग सुमित का विवाह करने के लिए राजी हो गए। करीब पांच साल पहले उन्होंने सुमित के साथ पुत्री की शादी कर दी। पास में ही घर होने के बाद भी पति व ससुरालीजन उसकी पुत्री को मायके नहीं आने देते थे। आरोप है कि पुत्री से छुटकारा लेने के लिए दहेज में बाइक और दस हजार रुपये की मांग करने लगे। उनकी पुत्री गर्भ से थी। उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी पुत्री को कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे पुत्री की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार के लोग हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से परिवार वालों को समझा बुझाकर शांत काराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने पति समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। चौकी इंचार्ज बिजुआ बृजेश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।