पांच वर्षीय बच्चे का शव तालाब में मिला, जांच में जुटी पुलिस, 5 दिन से लापता था बच्चा
जामों, अमेठी, अमृत विचार। जामों थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ गाड़ी पार गांव के कल्पा का तालाब में मंगलवार शाम बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान पांच वर्षीय विकास के रूप में हुई है। वहीं बच्चे का शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। इलाके में बच्चे की मौत को लेकर कई तरह की चर्चा सामने आ रही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जायेगी।
दरअसल, भवानीगढ़ गाड़ीपुरा गांव निवासी पवन का 5 साल का बेटा 20 सितंबर की शाम खेलते समय अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने बच्चे की तलाश हर जगह की, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। थकहार कर परिजन पुलिस के पास पहुंचे और पिता ने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। मंगलवार की शाम तालाब की तरफ पहुंचे स्थानीय लोगों को एक बच्चे का शव पानी के ऊपर उतराते हुये दिखाई दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी, 24 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने डाले वोट