लखीमपुर खीरी: तंबाकू नियंत्रण केंद्र का हुआ शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने किया वर्चुअल उद्घाटन
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिला अस्पताल में मंगलवार को तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र का शुभारंभ हुआ। इसका वर्चुअल उद्घाटन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा एवं राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने देश भर में एक साथ किया। इधर, जिला अस्पताल में केन्द्र का शुभारंम्भ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर्य देश दीपक ने किया।
प्राचार्य ने कहा कि तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र की शुरुआत मेडिकल कॉलेज में की जा रही है। इसका उद्देश्य तम्बाकू उत्पादों, जिनमे पान पुड़िया बीडी़ सिगरेट तम्बाकू गुटखा पान मसाला खैनी जर्दा इत्यादि शामिल है। इसका उद्देश्य लोगों की चिकित्सीय व मानसिक सहायता मुहैया कराना है।
इसका सीधा लाभ तम्बाकू उत्पादों के सेवन के लती हो चुके लोगो को मिलेगा। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसके मिश्र, तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र के नोडल एसोशिऐट प्रोफेसर डॉ. जॉन जैब ऱिजवी, डॉ. विनीत, डॉ. प्रमोद, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ मनोज शर्मा, मनोचिकित्सक डॉ. दीपा सिंह, महन्त सिंह, मनोज मौर्या, इन्द्र अवस्थी, काउन्सलर देव नंदन श्रीवास्तव, अंजली देवी आदि मौजूद रहे।