बहराइच: पलक झपकते ही एक लाख नकदी लेकर फरार हुई महिला, पुलिस ने शुरू की जांच
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई महिला
जरवल/बहराइच, अमृत विचार। जिले के आगापुर कुट्टी गांव निवासी एक युवक ने बैंक से एक लाख रुपये नकदी निकाली। इसके बाद वह बाइक से जाने लगा। बाइक मोड़ते ही बैंक से निकली नकाबपोश महिला नकदी और अन्य कागजात लेकर फरार हो गई।
जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आगापुर कुट्टी गांव निवासी निवासी प्रताप मौर्य पुत्र ननकू का खाता जरवल कस्बे में इंडियन बैंक में संचालित है। सोमवार को प्रताप ने खाते से एक लाख रुपये नकदी निकाली। इसके बाद उन्होंने बैंक से निकली नकदी और पासबुक बैग में रख लिया। फिर बाइक मोड़ने लगे।
बाइक मोड़ने के दौरान बैंक से निकली नकाबपोश महिला ने नकदी उड़ा ली। काफी खोजबीन करने के बाद कुछ पता नहीं चला। सीसीटीवी फुटेज से टप्पेबाजी की जानकारी हुई। इस पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक बृज प्रसाद ने बताया कि तहरीर मिली है। केस दर्ज कर महिला की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Hardoi News: हरदोई में बुखार ने पकड़ी रफ्तार, मरीज हुए 1500 के पार, हास्पिटल में बढ़ाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर