अयोध्या: जिले में साठ फीसदी से अधिक बेसिक के छात्र बिना ड्रेस के!, शिक्षक नहीं कर रहे हैं पोर्टल पर फोटो अपलोड

डीबीटी धनराशि भेजे जाने के बाद भी बड़ी लापरवाही

अयोध्या: जिले में साठ फीसदी से अधिक बेसिक के छात्र बिना ड्रेस के!, शिक्षक नहीं कर रहे हैं पोर्टल पर फोटो अपलोड

अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ड्रेस में प्रत्येक दिन पोर्टल पर फोटो अपलोड होनी है। लेकिन इसमें शिक्षक कोई खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिले के 60 फीसद से अधिक शिक्षक अपनी मनमानी दिखाते हुए पोर्टल पर फोटो अपलोड नहीं कर रहे हैं।

महानिदेशक द्वारा सभी बच्चों के फोटो पोर्टल करने के लिए सभी प्रधानाचार्य या इंचार्ज अध्यापक को निर्देशित किया था। लेकिन शिक्षक इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं। पोर्टल पर स्कूल ड्रेस में बच्चों के फोटो अपलोड करने के लिए प्रिंसिपल व इंचार्ज शिक्षक को निर्देशित किया जा चुका है। लेकिन इसके बाद भी शिक्षक इसको गंभीरता से नहीं लेते दिख रहे हैं। यही कारण है कि काफी प्रयास करने के बाद शिक्षक बच्चों के फोटो अपलोड नहीं कर रहे हैं। 

जिले भर में संचालित 1788 विद्यालयों में 1.96 लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। स्कूल में आने वाले सभी बच्चों के स्कूल ड्रेस में फोटो होने हैं। लगभग सभी बच्चों के खाते में डीबीटी राशि भेज दी गई है। ड्रेस के लिए स्कूल में पढ़ने वाले अभिभावकों के खाते में 1200 रुपए की डीबीटी भेजी गई है। कितने बच्चों ने स्कूल की ड्रेस खरीदी यह देखने के लिए ही विभाग द्वारा ये निर्णय लिया गया था। लेकिन शिक्षकों द्वारा पोर्टल पर बच्चों की फोटो अपलोड करने में मनमर्जी दिखायी जा रही है।

इसे लेकर लापरवाही मानते हुए ऐसे शिक्षकों को चिन्हित किया जा रहा है। बताया जा रहा है शासन के आदेश पर हीलाहवाली में खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह में ऐसे शिक्षकों की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें:-Hardoi News: हरदोई में बुखार ने पकड़ी रफ्तार, मरीज हुए 1500 के पार, हास्पिटल में बढ़ाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर

ताजा समाचार

कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव