Bahraich News: खेत की रखवाली को जा रहे किसान पर मगरमच्छ का हमला, अस्पताल में भर्ती
गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
मोतीपुर/बहराइच, अमृत विचार। ककरहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत गूढ़ निवासी किसान सोमवार शाम को खेत में लगे धान के फसल की रखवाली के लिए जा रहा था। तभी नहर से निकले मगरमच्छ ने हमला कर घायल कर दिया। घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ककरहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत गूढ़ गांव निवासी मुन्ना (40) पुत्र तालुकदार किसान है। किसान के खेत में धान लगा हुआ है। सोमवार शाम को वह फसल की रखवाली के लिए खेत जा रहा था। शाम छह बजे के आसपास खेत जाते समय नहर से निकले मगरमच्छ ने किसान पर हमला कर घायल कर डिगा। किसान ने संघर्ष कर जन बचाई। गांव के लोगों ने उसे एंबुलेंस से सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
डॉक्टर के मुताबिक किसान के पीठ और हाथ में मगरमच्छ ने नोचा है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शिवम मिश्रा ने बताया कि स्थिति सामान्य है। सर्जन चिकित्सक की ओर से इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bahraich News: अचानक जल गया बोलेरो मैक्स वाहन, चालक ने कूदकर बचाई जान