लखीमपुर खीरी: चीनी मिल चलने से पूर्व बकाया भुगतान की उठी मांग, ब्याज भी मांग रहे किसान

लखीमपुर खीरी: चीनी मिल चलने से पूर्व बकाया भुगतान की उठी मांग, ब्याज भी मांग रहे किसान

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। किसानों की  महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष अंजनी दीक्षित के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है, जिसमें चीनी मिल चलने से पूर्व पिछले सत्र का पूरा भुगतान और ब्याज दिलाने की मांग की है।  

ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान सत्र का गन्ना मूल्य चीनी मिल चालू होने से पहले 500 रुपया प्रति कुंतल घोषित किया जाए। चीनी मिल के चालू होने से पहले बजाज ग्रुप द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराया जाए। उन्होंने कहा है कि चीनी मिलों द्वारा किसानों को गुमराह कर अर्ली पकने वाली गन्ना प्रजातियों की बुवाई कराई जाती है, जिससे पूरे क्षेत्र कें गन्ने में रोग पैदा हो चुके हैं। इससे गन्ने का उत्पादन काफी घट गया है, लागत काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए देर से पकाने वाली सामान्य प्रजाति की बुआई कराई जाए। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में किसानों का सर्वे कराकर प्रति एकड़ 20,000 रुपये मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने मांग की है कि शारदा नदी से कटान रोकने के लिए ठोस कदम उठाया जाए, नदी की मूल धारा की सफाई हर वर्ष कराई जाए। ज्ञापन देते समय सुरेशचंद, गोधनलाल, आशीष कुमार, कृष्णकुमार यादव, लेखराज सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: पीलीभीत: 500 एकड़ जमीन कट गई मगर नहीं मिला मुआवजा, भाकपा माले का जोरदार प्रदर्शन