प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-यूपी में कानून व्यवस्था के नाम पर हो रहा खिलवाड़

रायबरेली, अमृत विचार। गदागंज थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड की घटना में पुलिस की सहायता करने वाले को ही आरोपी बनाकर जेल भेजने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस मामले ने विपक्ष को सत्ता पर जुबानी हमला करने का मौका दे दिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक हैंडल पर पोस्ट करके रायबरेली की पुलिसिंग व्यवस्था और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
इससे जिले में पुलिस की किरकिरी हो रही है। गौरतलब है कि गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जन सुविधा केंद्र संचालक से लूट हुई थी, जिसमें व्यापारी ने रास्ते में पड़ा बैग पुलिस को दे दिया। लेकिन पुलिस ने व्यापारी को ही आरोपी बनाकर जेल भेज दिया था। स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो अफसरों ने जांच का भरोसा दिलाकर शांत कराया। डलमऊ पुलिस की विवेचना के बाद व्यापारी दीपू को 12 दिन बाद जेल से रिहाई मिली। दीपू को रिहाई मिलना विपक्ष के लिए मुद्दा बन गया है। सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक हैंडल पर पोस्ट करके योगी सरकार पर निशाना साधा है और कहा यूपी की कानून व्यवस्था खिलवाड़ बन चुकी है। यूपी में निर्दोष को प्रताड़ना और अपराधी को अभयदान दिया जा रहा है। दीपू ने अच्छे नागरिक का फर्ज अदा किया था, लेकिन पुलिस ने उसे ही जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें: गोंडा: सब इंस्पेक्टर शेषमणि पांडेय बने इटियाथोक के नए थानाध्यक्ष, कौड़िया SHO की गयी कुर्सी