Unnao: सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज ने दागी थी गोली...हेड कांस्टेबल की बुलेट प्रूफ जैकेट में धंसी, बची जान

एसटीएफ के हेड कांस्टेबल की बुलेट प्रूफ जैकेट में धंसी बदमाशों की गोली

Unnao: सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज ने दागी थी गोली...हेड कांस्टेबल की बुलेट प्रूफ जैकेट में धंसी, बची जान

उन्नाव, अमृत विचार। अचलगंज थानांतर्गत कुलुहागाड़ा क्षेत्र के पास सोमवार सुबह हुई एसटीएफ की सुल्तानपुर में हुई डकैती में शामिल बदमाशों की मुठभेड़ में सिर्फ एक बदमाश ही ढेर नहीं हुआ, बल्कि एसटीएफ की टीम में शामिल रहे एक हेड कान्स्टेबल रवि वर्मा भी बदमाशों की गोली का शिकार हुए। 

हालांकि उनके द्वारा बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के चलते गोली जैकेट में धंस गई और वह बाल-बाल बच गए। हेड कांस्टेबल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान वे सबसे आगे थे तभी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें जवाबी फायरिंग के दौरान एक बदमाश को गोली लगी और वह वहीं ढेर हो गया। बताया कि इस दौरान एक बदमाश ने सीधे उनके सीने पर फायर की थी। लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के चलते वे बाल-बाल बच गए।

दो पिस्टल, कारतूस, चांदी व बाइक बरामद 

एसपी दीपक भूकर के अनुसार, मुठभेड़ के बाद मौके पर की गई जांच में पुलिस को दो पिस्टल, कुछ कारतूस व खोखा के अलावा चांदी और एक बाइक बरामद हुई है। इस संबंध में अचलगंज पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर डकैती के बदमाश की Unnao में मुठभेड़...एसटीएफ की गोली लगने से एक ढेर, दूसरा साथी मौके से फरार