सरकारी इमदाद : पूर्व मंत्री ने 700 बाढ़ पीडितों को बांटी सहायता

सरकारी इमदाद : पूर्व मंत्री ने 700 बाढ़ पीडितों को बांटी सहायता

गोंडा, अमृत विचार: सरयू नदी में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को सोमवार को पूर्व मंत्री व मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने खेमपुर गांव में स्थित डाक बंगला पहुंच कर जैतपुर माझा गांव के बाढ़ प्रभावित 400 लोगों को राहत सामग्री किट का वितरण किया। उसके बाद दुल्लापुर गांव में पहुंच कर 300 बाढ़ प्रभावित लोगों में किट का वितरण किया।

इस दौरान विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार हर स्थिति में बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। हर पीड़ित परिवार तक लाभ पहुंचाने के लिए योगी सरकार तत्पर है। सरकार बाढ़ पीड़ितों का दर्द समझती है।हर पीड़ित परिवार तक राहत, सामग्री पहुंचेगी । जो लोग वंचित रह गए हैं उन तक क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व लेखपाल राहत किट पहुंचाएंगे।किट में आलू, लाइया, चना, गुड़, बिस्कुट, माचिस, मोमबत्ती, आटा,चावल, दाल, हल्दी, मिर्च, सब्जी मसाला, तेल, नमक आदि बांटा गया।राहत सामग्री पाकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

इस मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार चंदन जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे गोंडा सांसद प्रतिनिधि कमलेश पांडेय, जैतपुर माझा के प्रधान प्रतिनिधि रवि सिंह, दुल्लापुर गांव के प्रधान धनलाल निषाद उर्फ पोकई लेखपाल संध्या शुक्ला समेत बाढ़ पीड़ित मौजूद रहे