बाराबंकी: 15 लाख लोन लेने के चक्कर में गंवाए 85 हजार रुपये

बाराबंकी: 15 लाख लोन लेने के चक्कर में गंवाए 85 हजार रुपये

संवाददाता, बाराबंकी, अमृत विचार। 15 लाख के ऋण के लिए निजी क्षेत्र की फाइनेंस कंपनी पर भरोसा करना एक सरकारी अध्यापक को भारी पड़ा और फाइल चार्ज के रूप में वह 85 हजार रुपये गवां बैठे। पीड़ित लखनऊ में बैठे कंपनी के एजेंट से संपर्क कर रहा, लेकिन न लोन मिला न फाइल चार्ज में जमा किया गया रुपया ही वापस हुआ। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

शहर कोतवाली क्षेत्र में डिवाइन ग्रीन सिटी के रहने वाले सरकारी शिक्षक शैलेन्द्र कुमार पुत्र काशीनाथ के अनुसार उसे जमीन खरीदने के लिए धन की आवश्यकता थी, जिसके लिये उसने मीशो फाइनेंस कम्पनी डीएलएफ टावर, फेज-तीन साइबर हब, गुड़गांव, हरियाणा के लखनऊ स्थित कम्पनी के एजेन्ट राजेश कुमार सिंह से 15 लाख के लोन के लिए सम्पर्क किया। राजेश कुमार सिंह ने लोन के लिए फाइल चार्ज के तौर पर 85,681 रुपये अदा करने को कहा जिस पर विश्वास करके उसने फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर के खाते में अलग अलग तिथियों में कुल रकम भेज दी। कम्पनी की निर्धारित फाइल चार्ज धनराशि की अदायगी के बाद राजेश सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के अन्दर लोन पास हो जायेगा, एक सप्ताह के बाद भी जब उसका लोन पास नही हुआ तो उसने राजेश सिंह से बात की तब राजेश सिंह ने यह कहते हुये टाल दिया कि दो तीन दिन और लगेगा। वह जब भी राजेश सिंह से लोन के सम्बन्ध में बात करता तो उसको बराबर आज कल की हीलाहवाली करते हुये टाल देता है। आरोप है कि कम्पनी व उसके लखनऊ स्थित एजेन्ट राजेश कुमार सिंह उसके साथ धोखाधड़ी व जालसाजी कर पैसा हड़प कर लिया है।

यह भी पढ़ें: 75 हजार आयुष्मान कार्ड बन कर तैयार, इस तरह होगा वितरण