Unnao Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लोडर का टायर फटने से पीछे से घुसी कार, एक की मौत व चार घायल

पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम को भेजा

Unnao Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लोडर का टायर फटने से पीछे से घुसी कार, एक की मौत व चार घायल

उन्नाव, अमृत विचार। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तड़के तेज रफ्तार पिकअप लोडर का टायर फट जाने से पीछे आ रही तेज रफ्तार कार लोडर के पीछे जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडर पलट गया। हादसे में लोडर और कार दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। 

घटना में दोनों वाहनों के चालक सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां चिकित्सकों ने कार चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी चार घायलों को नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

लखनऊ शहर के मोतीझील ऐशबाग कालोनी निवासी शशिकांत (50) पुत्र खुशीलाल अपने पुत्र अभिषेक (25) के साथ पिकअप लोडर लेकर अपने घर लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल प्लाजा मोड़ के निकट तेज रफ्तार पिकअप लोडर का एक टायर अचानक फट गया। 

इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रही कार पिकअप लोडर के पीछे जा भिड़ी।। कार की टक्कर से लोडर पलट गया। हादसे में कार चालक पारस राणा (36) पुत्र यशपाल राणा निवासी हरियाणा प्रांत जिला अंबाला थाना व बल्देव नगर जग्गी कालोनी निवासी मयंक चोपड़ा (35) पुत्र प्रवेश चोपड़ा समेत कार व लोडर सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

चीख-पुकार सुनकर एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे अन्य यात्रियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने कार चालक पारस को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी चार घायलों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम को भेज कर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी।

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर डकैती के बदमाश की Unnao में मुठभेड़...एसटीएफ की गोली लगने से एक ढेर, दूसरा साथी मौके से फरार