लखनऊः 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राएं करेंगे 28 को अपनी कला का प्रदर्शन
लखनऊ, अमृत विचार: माध्यमिक शिक्षा विभाग 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए कला उत्सव का आयोजन 28 सितंबर को कर रहा है। इस उत्सव में छात्र-छात्राओं की 6 विधाएं एक ही मंच पर देखने को मिलेंगी। इस उत्सव में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और सीआईएससीई बोर्ड के बच्चे शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. प्रदीप कुमार ने की है। इसमें लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, उन्नाव और रायबरेली के बच्चे शामिल होंगे। इसका अयोजन पॉयनियर इंटर कॉलेज एल्डिको उद्यान में सुबह 8 बजे से होगा। मंडलीय नोडल की भूमिका में आकांक्षा पाठक रहेंगी।
छात्र-छात्रा इनमें दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
- संगीत गायन
- संगीत वादन
- नृत्य
- थिएटर
- दृश्य कला तथा पारंपरिक कहानी वाचन
कला उत्सव में सभी बोर्ड के वह 10वीं व 12वीं के बच्चे शामिल होंगे जो जनपद स्तर पर अपना प्रदर्शन कर चुके हैं। मंडल के सभी 6 जनपदों से उनके जिला स्तरीय कला उत्सव के परिणाम निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त हो गए हैं।
डॉ. दिनेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी
यह भी पढ़ेः नीट पीजी काउंसिलिंग में पंजीकरण 23 सितंबर से शुरू