AFG vs SA : दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करने से रोका 

AFG vs SA : दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करने से रोका 

शारजाह। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करके अफगानिस्तान को श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने से रोका दिया। एडेन मार्कराम की नाबाद 69 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 170 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की टीम इससे पहले 34 ओवर में सिर्फ 169 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान ने श्रृंखला 2-1 से जीती।

दक्षिण अफ्रीका की अनुभवहीन टीम शुरुआती दो मैच में 106 और 134 रन पर सिमट गई थी लेकिन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर धीमी पिच पर मार्कराम ने अच्छी पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। अफगानिस्तान के लिए पिछले मैच के शतकवीर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 94 गेंद में 89 रन की पारी खेली। टीम का शीर्ष आठ में शामिल कोई अन्य बल्लेबाज हालांकि 10 रन से अधिक नहीं बना पाया। इनमें से तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एएम गजनफर ने 15 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली। 

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, नकाबयोम्जी पीटर और एंडिले फेहलुकवायो ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाजों टोनी डिजॉर्जी (26) और कप्तान तेम्बा बावुमा (22) तथा रीजा हेंड्रिक्स (18) के विकेट 19वें ओवर में 80 रन तक गंवा दिए लेकिन मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 26) ने चौथे विकेट के लिए 90 रन की अटूट साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। मार्कराम ने 67 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके मारे।

ये भी पढ़ें : Chess Olympiad में भारत की जीत पर बोले पीएम मोदी- शतरंज ओलंपियाड में जीत भारतीय खेल जगत का नया अध्याय है

 

ताजा समाचार

WTC Points Table : भारत ने डब्ल्यूटीसी तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की, न्यूजीलैंड पर मिली जीत के बाद श्रीलंका को बंपर फायदा
बरेली: अखिलेश यादव का पुतला फूंके जाने से खफा सपाईयों ने की नारेबाजी
CM Yogi in Mirzapur: हम बंटे थे तो कटे थे, इसलिए 500 वर्ष तक अयोध्या में इंतजार करना पड़ा, मिर्जापुर में बोले सीएम योगी
Bigg Boss 18: खत्म हुआ इंतजार, सलमान खान की मेजबानी में छह अक्टूबर से शुरू होगा 'बिग बॉस 18' का तांडव
शाहजहांपुर: झंडा कलां में फुंका ट्रांसफार्मर, दूसरा रखा तो बन गया आग का गोला
हरियाणा चुनाव: अमित शाह ने Congress को बताया दलित विरोधी, कहा- कांग्रेस ने कुमारी सैलजा का किया अपमान