बहराइच: कार्डधारकों से दुर्गा पूजा के लिए चल रही वसूली, चंदा न देने पर कोटेदार और प्रधान नहीं दे रहे राशन, देखें Video
बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत कठौतिया के लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर ग्राम प्रधान और कोटेदार पर अंत्योदय कार्डधारकों से दुर्गा पूजा के नाम पर 500/500 रूपये वसूली का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों और ग्राम प्रधान तथा कोटेदार के बीच बवाल का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
विकास खंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौतिया के गांव के अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों ने डीएम मोनिका रानी को शिकायती पत्र भेजा है। गांव निवासी सीता राम, लक्ष्मी, मंजेश, राजेश, राज नारायन, प्रमोद कुमार और लक्ष्मी ने हस्ताक्षरित पत्र भेजा है। सभी का कहना है कि वह सभी अंत्योदय कार्ड धारक हैं। उनसे खाद्यान्न लेने जाने पर कोटेदार और प्रधान 500 रूपये चंदा मांग रहे हैं। चंदा दुर्गा पूजा के नाम पर लिया जा रहा है।
विरोध करने पर बिना खाद्यान्न दिए वापस भेजा जा रहा है। इसकी शिकायत अधिकारियों से की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में मामले की जांच कर कार्यवाई की जाए। उधर ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान और कोटेदार से बवाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बहराइच:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 23, 2024
अंत्योदय कार्डधारकों से दुर्गा पूजा के लिए चल रही वसूली
चंदा न देने पर कोटेदार और प्रधान नहीं दे रहे राशन pic.twitter.com/fW95N6IlEI
यह भी पढ़ें:-Sultanpur डकैती कांड के और आरोपी अनुज प्रताप सिंह का STF ने किया एनकाउंटर, एक फरार