लखीमपुर खीरी: खेलते समय गोमती नदी में गिरा बालक डूबा, तलाश जारी 

गांव के बच्चों के साथ बकरी चराने गया था बालक 

लखीमपुर खीरी: खेलते समय गोमती नदी में गिरा बालक डूबा, तलाश जारी 

मैगलगंज,अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव जमुनियां शहबाज के निकट बह रही गोमती नदी के किनारे बकरी चराने गए आठ साल के बालक का खेलते समय पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा। साथी बच्चों की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से उसकी नदी में काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस डूबे बच्चे की तलाश करा रही है। 


मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के जमुनिया शहबाज निवासी तोता राम का आठ साल का पुत्र उधम गांव के हम उम्र साथियों के साथ रविवार की दोपहर बाद बकरी चराने गोमती नदी के किनारे गया था। बताते हैं कि बच्चे नदी के किनारे खेल रहे थे। इसी बीच पैर फिसलने से उधम नदी में जा गिरा। इससे वहां हड़कंप मच गया। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। साथी बच्चों ने उसके घर वालों को हादसे की जानकारी दी। इससे परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग तमाम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ नदी में उधम की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी गोताखोरों को नदी में उतारकर उधम की तलाश कराई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस किशोर की नदी में तलाश करा रही है।