रायबरेली: चाकू की नोक पर सपा नेता के माता-पिता को बंधक बनाकर बदमाशों ने की घर में लूट

रायबरेली: चाकू की नोक पर सपा नेता के माता-पिता को बंधक बनाकर बदमाशों ने की घर में लूट

सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। सलोन थाना क्षेत्र के मदापुर गांव निवासी सपा नेता के बुजुर्ग माता पिता के गर्दन पर धारदार चाकू रखकर बदमाशों ने चौदह हजार रुपये और पेटी लूट ले गए है। बदमाशों से भिड़े बुजुर्ग दंपति ने एक बदमाश का नकाब खींच लिया था। हालांकि बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद बुजुर्ग दंपति को एक कमरे के अंदर बंद कर फरार हो गए। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। 

सलोन थाना क्षेत्र के क्षेत्र के मदापुर गांव निवासी जागेश्वर यादव वर्तमान में ग्राम प्रधान है। इसके साथ ही सपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके है। सपा नेता ने बताया कि बीती रात आवास पर बुजुर्ग माता सुंदारा देवी और पिता सुखई सो रहे थे। तहरीर के मुताबिक घटना दो बजे रात की है। 

बताया कि बांस बल्ली लगाकर दो लुटेरे  छत के रास्ते जीने से घर के अंदर कमरे में दाखिल हुए थे। इसके बाद दो रहे बुजुर्ग दंपती के गले पर चाकू लगाकर नगदी और जेवरात कहा है पूछने लगे। इसके बाद बक्से में रखा चौदह हजार पचास रुपये, पेटी समेत लूट लिया। बदमाशों का आतंक यहीं नहीं थमा। दंपती के साथ काफी देर तक हाथपाई भी की गई। 

घटना को अंजाम देते वक्त एक बदमाश का नकाब बुजुर्ग दंपति ने खींच लिया था, जिसके बाद दोनों बुजुर्गों को बदमाशो ने कमरे के अंदर बंद कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर रात में पहुँची पुलिस खानापूर्ति करके बैरंग लौट आई। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना संज्ञान में है।मामले मुकदमा दर्जकर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ें:-रॉयल स्पोर्टिंग बहराइच की दोहरी जीत, 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत