उन्नाव में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान: कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, शव लटकता देख साथी के उडे़ होश

पुलिस लाइन के पास किराए के कमरे में फंदे से लटकता मिला

उन्नाव में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान: कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, शव लटकता देख साथी के उडे़ होश

उन्नाव, अमृत विचार। पुलिस लाइन उन्नाव के जीडी कार्यालय में कार्यरत एक सिपाही ने शनिवार रात अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। साथी सिपाही जब कमरे में पहुंचा तो वहां सिपाही को फंदे से लटका देख उसके होश उड़ गए।

आनन-फानन उसने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंचे अफसरों ने उसे नीचे उतरवाकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी भेजा। जहां मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सिपाही के परिजनों को सूचना देते हुए शव मोर्चरी भेजा गया है। 

बता दें कि सिपाही प्रदीप राठी पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी गांव गांगनौली थाना दोहाट जिला बागपत 2019 बैच का था। इस समय उसकी तैनाती उन्नाव पुलिस लाइन स्थित जीडी कार्यालय में थी। वह ज्यादातर नाइट ड्यूटी करता था। वह पुलिस लाइन के पास ही एक मकान में किराए का कमरा लेकर रहता था।

शनिवार रात समय होने पर भी जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो साथी सिपाही उसके कमरे में उसे बुलाने पहुंच गया। जैसे ही उसने कमरे का दरवाजा खोला तो उसकी चीख निकल गई। चीख सुन मकान मालिक और आसपास के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अफसरों को दी।

सूचना पर कोतवाल प्रमोद मिश्रा पहुंचे। वहीं सीओ सिटी सोनम सिंह, एएसपी अखिलेश सिंह व आरआई अब्दुल रशीद ने सिपाही को फंदे से नीचे उतारा और इमरजेंसी भेजा। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया गया।

पुलिस ने घटना की जानकारी बागपत में रह रहे उसके परिजनों को दी। पुलिस अफसरों के अनुसार सिपाही के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल परिजनों के आने के बाद ही घटना की सही वजह पता चलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ताजा समाचार

उन्नाव में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान: कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, शव लटकता देख साथी के उडे़ होश
अजब-गजब: Kanpur में 65 साल के बुजुर्ग को 25 साल का नौजवान बनाने का दिया झांसा, शातिरों ने हड़पे 35 करोड़, जानिए पूरा मामला
नगरपालिका कर्मियों की हड़ताल..बेपटरी हालत..72 घंटे में भी नहीं मना पाए जिम्मेदार 
बाराबंकी : छात्रा से छींटाकशी करने वाले पांच छात्र विद्यालय से निष्कासित
बरेली: तेंदुआ किसी ने नहीं देखा पर वीडियो वायरल, वन विभाग ने तीन गांवों में खूब बहाया पसीना फिर भी हाथ खाली
लखनऊ के होटल में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की महिला मित्र ने गला घोंट की हत्या