लखीमपुर खीरी: एआरटीओ कार्यालय परिसर में वाहन महफूज नहीं...खड़े ट्रक के बदले टायर, कीमती सामान भी चोरी

कोर्ट से आदेश लेकर सीज वाहन लेने पहुंचा व्यक्ति तब हुई जानकारी

लखीमपुर खीरी: एआरटीओ कार्यालय परिसर में वाहन महफूज नहीं...खड़े ट्रक के बदले टायर, कीमती सामान भी चोरी
प्रतीकात्मक चित्र।

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एआरटीओ कार्यालय का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीज कर एआरटीओ कार्यालय परिसर में खड़े ट्रक के तीन टायर मय रिम व बैट्रा, अल्टीनेटर, जैक गायब हो गए। सदर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

शहर के मोहल्ला सिलिव लाइन निवासी संगीता तिवारी ने बताया कि एआरटीओ आलोक कुमार ने उसके ट्रक को बीते साल 26 दिसंबर को एलआरपी चौराहा के पास पकड़ा था और उसे सीज कर एआरटीओ कार्यालय के परिसर में खड़ा किया था। वह वाहन का टैक्स जमा नहीं कर पाई, जिससे उसका वाहन उस समय रिलीज नहीं हो सका। 20 जनवरी को उन्होंने न्यायालय से रिलीज आर्डर प्राप्त किया और सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय गई तो वहां तैनात बाबू अशोक वर्मा ने बताया कि साहब छुट्टी पर हैं, जब आयेंगे तो वाहन प्राप्त होगा। तीसरे दिन वह अपने बेटे के साथ गई तो एआरटीओ आलोक कुमार मिले। इसके बाद जब वह अपने ट्रक के पास गई तो देखा कि वाहन से तीन टायर मय रिम, बैट्रा, अल्टीनेटर व जैक गायब था। बाकी अन्य टायर भी बदले थे। इसकी शिकायत जब एआरटीओ से की गई तो कहा की मैंने वाहन की सुरक्षा का ठेका नहीं ले रखा है। ऐसे ही ले जाना हो ले जाओ वरना भाग जाओ। जब उन्होंने टायर मय रिम, बैट्रा, अल्टीनेटर, जैक के साथ वाहन लेने की बात कही तो एआरटीओ भड़क गए। आरोप है कि अपने सह कर्मियो से कहकर वाहन को दूसरे वाहन से खिचवा कर परिसर से बाहर खेत मे लावारिस खड़ा करवा दिया। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत