सपा विधायक ने इंस्पेक्टर से की मारपीट, फाड़ी वर्दी, एफआईआर दर्ज

सपा विधायक ने इंस्पेक्टर से की मारपीट, फाड़ी वर्दी, एफआईआर दर्ज
demoa image

लखनऊ, भदोही, अमृत विचार। भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को विधायक के खिलाफ तीसरा मुकदमा दर्ज किया गया। बेग पर आरोप लगे हैं कि गुरुवार को जिला न्यायालय में अपने 40-50 समर्थकों के साथ मिलकर पुलिस के सरकारी कार्य में बाधा पैदा करने की कोशिश की और कई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई। 

अपर पुलिस अधीक्षक का आरोप है कि विधायक ने सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह के साथ बुरी तरह से मारपीट की और उनकी वर्दी तक को फाड़ डाली। जाहिद बेग और उनके समर्थकों ने अराजकता फैलाई। विधायक बेग को शुक्रवार को प्रयागराज के नैनी जेल भेज दिया गया, जबकि उनके बेटे जईम बेग को वाराणसी के जिला जेल भेजा गया है।

विधायक के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि जाहिद बेग ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर किया था। विधायक जाहिद उस समय चर्चा में आए जब उनके घर पर काम करने वाली एक नाबालिग किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के अगले दिन विधायक के घर से एक अन्य किशोरी को मुक्त कराया गया था। 

बताया जाता है की नाबालिग नौकरानी विधायक जाहिद बेग के घर रहकर बीते 8-9 साल से 24 घंटे घरेलू काम धाम किया करती थी। विधायक और उनकी पत्नी पर नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने, श्रम कानून का उल्लंघन समेत कई गंभीर आरोप हैं। इस मामले में विधायक और उनकी पत्नी के साथ उनके बेटे की भी संलिप्तता पाई गई है। घटना को लेकर पिछले शुक्रवार को श्रम विभाग ने और शनिवार को पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने दौड़ाया तो युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत