नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के घरों की हुई कुर्की

नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के घरों की हुई कुर्की

हल्द्वानी, अमृत विचार। पॉक्सो और दुष्कर्म का आरोपी और नैनीताल दुग्ध संघ का अध्यक्ष मुकेश बोरा की मुश्किलें बढ़तीं जा रहीं हैं। फरार होने की वजह से उसके घरों की पुलिस ने कुर्की की है। 

मुकेश बोरा के ऊपर पूर्व में एक महिला ने दुग्ध संघ में स्थाई नौकरी देने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने आरोप लगाया था। साथ ही महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि आरोपी उसकी नाबालिग लड़की के साथ भी छेड़छाड़ करता है। हाईकोर्ट ने बीती 17 सितंबर को उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था।

तब से मुकेश फरार चल रहा है। इससे पहले हाईकोर्ट उसकी गिरफ्तारी पर एक बार स्टे भी दे चुका है लेकिन बोरा ने पुलिस जांच में कोई भी सहयोग नहीं किया था। इधर पुलिस से बचते हुए गुरुवार की रात मुकेश बोरा किच्छा होते हुए नेपाल भागने की भी फिराक में था लेकिन उसे टैक्सी चालक ने पहचान लिया।

अपनी पहचान उजागर होने के बाद वह वहां से पैदल ही भाग गया। शुक्रवार को पुलिस ने मुकेश बोरा के हल्द्वानी में ऊंचापुल स्थित किराये के मकान और विकासखंड ओखलकांडा के पैतृक मकान में कुर्की कर दी। पुलिस ने नोटिस चिपकाकर कुर्की को लेकर मुनादी भी कराई थी इसके बावजूद बोरा लगातार फरार ही चल रहा है। पुलिस अब कुर्क किए गए सामान का एक सप्ताह के अंदर मूल्यांकन करेगी। अब बचे हुए सामान की कुर्की पुलिस शनिवार को करेगी।

ताजा समाचार

FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...
बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा
पीलीभीत: खुलासा: अलीगढ़ और हाथरस के बदमाशों ने लूटी थी पिकअप, पुलिस पर भी चलाई गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार...