लखीमपुर खीरी : सहारनपुर में तैनात दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

पिता-पुत्र की हत्या मामले में गवाह है दरोगा

लखीमपुर खीरी : सहारनपुर में तैनात दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र में चार साल पहले पिता-पुत्र की हत्या के मामले में गवाही न देने पर विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट, राहुल सिंह प्रथम ने दरोगा के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया है। साथ ही, नोटिस जारी कर अगली सुनवाई की तारीख 24 सितंबर निर्धारित की है। दरोगा वर्तमान में सहारनपुर जिले के थाना फत्तेपुर में तैनात हैं।

विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो कोर्ट, बृजेश पांडेय ने बताया कि वर्ष 2020 में थाना फरधान क्षेत्र में पिता और पुत्र की एक साथ हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एसआई आशीष कुमार मृतक हरगोविंद शुक्ला के पंचायतनामा के गवाह हैं। आशीष कुमार वर्तमान में थाना फतेहपुर, जनपद सहारनपुर में तैनात हैं। इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट, राहुल सिंह प्रथम की अदालत में चल रही है। गवाह एसआई आशीष कुमार को सम्मन प्राप्त होने के बाद भी शुक्रवार को अदालत में गवाही के लिए हाजिर नहीं हुए। कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए गवाह दरोगा आशीष कुमार के खिलाफ एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) और 350 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी की है। साथ ही अगली सुनवाई की तारीख 24 सितंबर निर्धारित की है।

ताजा समाचार

अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी 
अटल की कविताओं के अपमान पर भड़के लोग, बीजेपी विधायक ने कार्रवाई को बताया गलत, जानिये पूरा मामला
सावधान: महाकुम्भ में फर्जी संस्था के नाम पर लूट, पर्ची काट वसूल रहे रुपये, कमीशन पर हो रहा काम