Kanpur: दीक्षांत में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को मिलेगी मानद उपाधि...इस दिन सीएसजेएमयू में होगा आयोजन

Kanpur: दीक्षांत में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को मिलेगी मानद उपाधि...इस दिन सीएसजेएमयू में होगा आयोजन

कानपुर, अमृत विचार। सीएसजेएमयू में 28 सितंबर को होने वाले 39वें दीक्षांत समारोह में डीलिट की मानद उपाधि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को दी जाएगी। विवि की चांसलर व प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें यह मानद उपाधि दिए जाने और एआईसीटीई के वॉयस चेयरमैन डा. अभय जेरे को चीफ गेस्ट बनाए जाने पर पर अपनी सहमति दे दी है।  

दीक्षांत समारोह में इस बार 56 मेधावी छात्रों को मेडल दिए जाएंगे, जिसमें 39 छात्राएं और 17 छात्र शामिल हैं। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले मेडल विजेताओं को 25 सितंबर से पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है। समारोह में मेडल पाने वाले विद्यार्थियों के अलावा 500 अन्य छात्रों को भी मौका मिल सकेगा।

25 तक करें पीएचडी के लिए आवेदन

सीएसजेएमयू से पीएचडी करने के लिए 25 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। गुरुवार को आवेदन करने की अंतिम तिथि खत्म हो रही थी। डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने लेटर जारी करते हुए डेट आगे बढ़ने की जानकारी दी है। आवेदन के लिए युवाओं को सीएसजेएमयू की वेबसाइट में विजिट करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वेबसाइट में कैंपस और कॉलेज में विषयवार सीटों की जानकारी विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध करा दी गई है। जानकारी दी गई कि विवि की ओर से इस बार 50 विषयों की 555 सीटों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: सीएम ने खलवा पुल पर ओवरब्रिज बनाने के दिए निर्देश...विधायक महेश त्रिवेदी ने ये मांग की

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत