बहराइच: तेरहवीं भोज के दौरान दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, महिला समेत चार घायल
सभी घायलों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर के भगतपुरवा गांव में एक ग्रामीण के निधन पर तेरहवीं में रात्रि को भोज चल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें महिला समेत चार घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के भगतपुरवा गांव निवासी ईश्वरदीन के पिता की कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी। जिस पर गुरुवार को तेरहवीं का आयोजन था। घर पर गांव के लोग रात्रि में भोज कर रहे थे। तभी गांव निवासी दयाशंकर से ईश्वरदीन के बेटे राम सरोज से कोई कहासुनी हो गई।
इसी बात को लेकर दयाशंकर अपने सात से आठ की संख्या में लोगों को लेकर मौके पर आ धमके। सभी ने लाठी और डंडे से जमकर पीटा। जिसमें मृतक का पोता संदीप कुमार, गुड़िया पत्नी गन्नू, राम सरोज और मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
यहां हालत गंभीर होने पर चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें- एडी बेसिक ने शिक्षकों में भरा जोश : कक्षा एक से तीन के छात्रों को निपुण बनाने को किया प्रेरित