गांवों में वन्य जीव की दहशत बरकरार : बकरी को बनाया निशाना, पुलिस ने सतर्क रहने की दी हिदायत

गांवों में वन्य जीव की दहशत बरकरार :  बकरी को बनाया निशाना, पुलिस ने सतर्क रहने की दी हिदायत

सूरतगंज, बाराबंकी: अमृत विचार। जंगली जानवर ने एक बकरी को निशाना बनाया है। वहीं ग्रामीण भेड़िया होने की चर्चाएं कर रहे हैं। देर शाम वन विभाग की टीम गांव पहुंची।

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ढकवा पंचायत के नारेपार छंगेपुर गांव के कुछ लोगों ने डायल 112 को दो भेड़िया देखे जाने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पीआरवी कर्मियों को बकरी का निवाला बनाएं जाने की घटना भी दिखाई। बकरी का पेट फटा हुआ था और उसके पेट में एक बच्चा भी पल रहा था, तो पीआरवी कर्मियों ने लोगों को सतर्क रहने हिदायत दी।

वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है। उधर जंगली जानवर के हमले को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है। इस संबंध में वन दरोगा मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि जंगली जानवर हो सकता है। टीम को मौके पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- आईटीआई नैनी को बिहार में 300 करोड़ के सोलर स्ट्रीट लाइट का वर्क मिला आर्डर