बाराबंकी : हाईवे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, हड़कंप

बाराबंकी : हाईवे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, हड़कंप

बाराबंकी, अमृृत विचार : नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार को अभियान चलाया गया। यह अभियान जिलाधिकारी आवास से शुरू हुआ और राजकीय इंटर कालेज तक चला। अभियान आगे भी जारी रहेगा। मालूम हो कि शहर के भीतर से होकर गुजरे हाईवे के किनारे अतिक्रमण की भरमार है।

इसी अवैध कब्जों को लेकर आए दिन शिकायत हुआ करती है। इन शिकायतो के चलते ही गुरुवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गई। डीएम आवास से चले अभियान की शुरूआत में एसडीएम आर. जगत साईं, क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी और नगर पालिका परिषद के ईओ संजय शुक्ला आदि उपस्थित रहे। इसके बाद जेसीबी पुलिस व नगर पालिका की टीम ने सड़क किनारे का अतिक्रमण हटवाना शुरू किया।

अभियान को लेकर रोड किनारे के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और जिससे जो बन पड़ा, समेट कर किनारे हो गया। टीम ने बड़ी मात्रा में गुमटियां व भारी सामान तो हटवाया ही साथ ही राेजमर्रा के यात्रियों के बैठने वाला टीनशेड भी तोड़वा दिया। सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी को पूर्व में ही चेतावनी दी जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज: जिस मदरसे में छापे जा रहे थे जाली नोट, मिली थी ब्रिटिश हुकूमत से मंजूरी

ताजा समाचार

आज का राशिफल। 22 दिसंबर, 2024
कानपुर में 58 केंद्रों पर आज होगी पीसीएस प्री परीक्षा: तलाशी के बाद ही मिलेगा प्रवेश, इस प्रक्रिया से भी गुजरना होगा...
22 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का मिला था कानूनी अधिकार 
कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...
Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...