बाराबंकी : प्रशिक्षण लेकर कुटीर धंधें अपनाकर प्राप्त करें आय
एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने किया दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
बाराबंकी, अमृत विचार । पारंपरिक कारीगरों के विकास के लिए आवश्यक है प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण में नवीनतम तकनीकियों की जानकारी कर उसको अमल में लाएं और छोटे-छोटे कुटीर धंधों को अपनाकर अच्छी आय प्राप्त करें तथा सामाजोत्थान में अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करें।
उक्त उद्बोधन जिला उद्योग केन्द्र प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा प्रायोजित एवं मंडलीय ग्राम उद्योग प्रशिक्षण केंद्र उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड डालीगंज लखनऊ द्वारा मोहनलाल वर्मा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में आयोजित पारंपरिक कारीगरों के विकास हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत गुरुवार से शुरु हुए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बैजनाथ रावत ने व्यक्त किए। अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश बैजनाथ रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशिक्षण 10 दिन तक नियमित रूप से चलेगा जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त लें।
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड डालीगंज लखनऊ की प्रधानाचार्य तनुजा ने ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी ट्रेड में पारंगत हों तथा उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पादन करें तभी प्रशिक्षण का उद्देश्य पूर्ण होगा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व उद्यान निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव लल्लू द्वारा किया गया। इस मौके पर मोहन लाल वर्मा डिग्री काॅलेज पल्हरी के प्राचार्य एचएन चौधरी, प्रशिक्षक जे एन शुक्ला, महेंद्र सिंह आरटीसी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- ्बाराबंकी में दबंगों की पिटाई से गर्भस्थ शिशु की मौत, प्राथमिकी दर्ज