Health Tips: हाइपरटेंशन की दवाओं से हो रहे दूसरे मर्ज, मरीजों के लिवर व किडनी में बढ़ी इंफेक्शन और सूजन की समस्या
कानपुर, अमृत विचार। बीमारी गंभीर हो या मामूली अधिक दवा के सेवन से शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं। इसकी वजह से शरीर नई बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है। कुछ अंग कमजोर पड़ जाते हैं। इसीलिए डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवा नहीं खाने की सलाह दी जाती है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग ने मरीजों पर शोध के बाद पाया है कि मिर्गी की दवा अधिक खाने से मसूढ़ों में सूजन और खून आने की समस्या होती है, तो हाइपरटेंशन की दवा के ज्यादा सेवन से लिवर व किडनी में इंफेक्शन और सूजन की दिक्कत बढ़ जाती है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज व संबंद्ध अस्पतालों में फार्माकोलॉजी विभाग ने मंगलवार को राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह की शुरूआत की। इस सप्ताह में लोगों को बेवजह या मामूली दर्द या समस्या होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के दवा खाने के नुकसान के संबंध में जागरूक किया जाएगा।
फार्माकोविजिलेंस की कोऑडिनेटर डॉ.पूजा अग्रवाल ने बताया कि जो मरीज मिर्गी की दवाएं लंबे समय तक खाते हैं, उनके सर्वे में पता चला कि लंबे वक्त तक दवा का सेवन करने वाले मरीजों के मसूड़ों में सूजन व खून आने की समस्या हो गई। जो मरीज हाइपरटेंशन की दवाएं अधिक खाते हैं, उनमें लिवर व किडनी में इंफेक्शन व सूजन की समस्या देखी गई। टीम ने 1000 मरीजों पर सर्वे किया है, जिसकी रिपोर्ट गाजियाबाद स्थित इंडियन फार्माकोपिया कमीशन के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेशन सेंटर भेजी गई है।