बरेली: सरगना हाथ लगे तो साफ होगा कहां हुआ हाथी का शिकार

गिरफ्तार तस्करों ने लखीमपुर खीरी से खरीदने का किया दावा

बरेली: सरगना हाथ लगे तो साफ होगा कहां हुआ हाथी का शिकार

सीबीगंज, अमृत विचार। हाथी के दांतों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना की तलाश एसटीएफ ने शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि उसी की गिरफ्तारी के बाद साफ होगा कि हाथी का शिकार कहां किया गया था। हालांकि आरोपियों ने हाथी दांत लखीमपुर से खरीदकर लाने का दावा किया है। उनसे एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार तस्करों ने ने बताया कि उनका गिरोह बड़े स्तर पर चलता है। स्थानीय स्तर पर इसे आदित्य विक्रम चलाता है, नत्था सिंह और करन सिंह उसके सक्रिय सहयोगी हैं लेकिन गिरोह को कहीं और से ऑपरेट किया जाता है। उनके संपर्क में एक आदमी है जो नए-नए नंबरों से संपर्क करता है लेकिन कभी सामने नहीं आता। एसटीएफ की टीम उसे ही गैंग लीडर मान रही है। आरोपियों ने एसटीएफ को बताया कि बरामद हाथी के दांत लखीमपुर खीरी में चलते-फिरते एक व्यक्ति से खरीदे थे जिसे वह जानते नहीं हैं। वे लोग लंबे समय से उत्तराखंड की सीमा पर वन्यजीव अंगों की तस्करी करते हैं। एसटीएफ पता लगाने में जुटी हुई है कि बरामद दांत कहां हाथी का शिकार कर निकाले गए हैं।