संभल: दर्दनाक हादसा...दंपति पर गिरी मकान की दीवार, मलबे में दबकर दोनों की मौत
पशुओं को चारा डालने गए थे, बारिश की वजह से कच्चे मकान में बैठे थे पति पत्नी
बहजोई, अमृत विचार। पशुओं का चारा डालने के बाद कच्चे मकान में बैठे पति-पत्नी के ऊपर तेज बारिश होने के कारण कच्चे मकान की दीवार भरा भरकर गिर गई। जिसके मलबे के नीचे पति-पत्नी दब गए। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पति-पत्नी को मलबे के नीचे से निकला। जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बहजोई के गांव धतुरशेख निवासी चंदन पुत्र लीलाधर उम्र 50 वर्ष व उसकी पत्नी श्यामवती उम्र 45 वर्ष रात्रि में अपने घर के ही निकट कच्चे मकान में पशुओं के लिए चारा डालने के लिए गए थे। पशुओं को चारा डालने के बाद वह कच्चे मकान में ही तेज बारिश होने कारण बैठ गए और बारिश रुकने का इंतजार करने लगे। जैसे ही वह कच्चे मकान में बैठे तो अचानक ही अच्छे मकान की छत पर दीवार भरा भरकर गिर गई। जिसके मालवे के नीचे दोनों पति-पत्नी दब गए। परिजनों व अन्य ग्रामीणों को पता चला तो वह आनन-फानन मलवा हटाने में जुट गए। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पति-पत्नी को मलबे के नीचे से ग्रामीणों ने जैसे तैसे कर निकाला और इसकी सूचना 108 हेल्पलाइन पर दी। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल योगेश कुमार यादव ने घटना की जानकारी करते हुए मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि तेज बारिश के कारण कच्चे मकान की छत व दीवार पति-पत्नी के ऊपर गिर गई। जिसके कारण मालबे में दबाकर उनकी मौत हो गई।