रामपुर : स्कूल में घुसकर शिक्षक को पीटा, विरोध करने पर दीवार में मार दिया सिर...चार पर रिपोर्ट दर्ज
रामपुर,अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव असालतपुर में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को शिक्षा दे रहे गुरुजी के साथ गांव के ही व्यक्तियों ने मारपीट की है। मामले की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है।
थाना क्षेत्र के मेहंदीनगर जनूबी गांव निवासी दीपचंद विकास खंड शाहबाद में गांव असालतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। 14 दिसंबर को वह अपनी कक्षा में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करा रहे थे। इस दौरान इस गांव के ही कैलाश, नेकपाल, मोहर सिंह पुत्र हरी सिंह और अजय पुत्र रामसिंह स्कूल में घुस आए। जिसके बाद कक्षा के अंदर ही अध्यापक के साथ मारपीट करने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने अध्यापक का सिर दीवार में मार दिया और अपने घर तक घसीट कर ले गए जिसमें अध्यापक घायल हो गया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढे़ं ; रामपुर : सहकारी समिति के कर्मियों से परेशान होकर युवक ने खाया जहर, अस्पताल में कराया भर्ती