हल्द्वानी: राज्य खेलों का आगाज 20 से, नैनीताल जिले में होंगी 6 प्रतियोगिताएं

हल्द्वानी: राज्य खेलों का आगाज 20 से, नैनीताल जिले में होंगी 6 प्रतियोगिताएं

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश में राज्य खेलों की शुरुआत 20 सितंबर शुक्रवार से हो रही है। राज्य खेलों की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में पूरे प्रदेश में 6 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।  नैनीताल जिले की 6 खेल स्पर्धाओं में लगभग 500 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जिसमें हल्द्वानी में होने वाली स्विमिंग और साइक्लिंग प्रतिस्पर्धा में 200 और नैनीताल में होने वाली गोल्फ, कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग और सेलिंग प्रतिस्पर्धाओं में 300 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि राज्य खेलों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के स्थानों को मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। हल्द्वानी में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 22 और 23 सितंबर को साइक्लिंग और स्विमिंग की प्रतिस्पर्धाएं होंगी। स्विमिंग के लिए तरणताल पूरी तरह तैयार है। नैनीताल में झील में वाटर स्पोर्ट्स की प्रतिस्पर्धाएं होंगी और गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेला जाएगा।

राज्य खेल के बाद होंगे राष्ट्रीय खेल
प्रदेश में राज्य खेल होने के बाद नवंबर में राष्ट्रीय खेल भी प्रस्तावित हैं। प्रदेश को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। राष्ट्रीय खेल प्रदेश के सात शहरों में होने हैं जिसमें गढ़वाल के देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश सहित कुमाऊं के हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर और गूलरभोज में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। कुल मिलाकर गढ़वाल में 23 और कुमाऊं में 15 तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां भी वर्तमान में चल रही हैं हालांकि भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर अभी हरी झंडी मिलना बाकी है।

ताजा समाचार

कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता