गणेश चतुर्थी समारोह में बेटी राहा के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखे रणबीर कपूर

गणेश चतुर्थी समारोह में बेटी राहा के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखे रणबीर कपूर

मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा के साथ गणेश चतुर्थी समारोह में खूबसूरत अंदाज में नजर आये। रणबीर कपूर की चचेरी बहन करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर परिवार के साथ गणेश चतुर्थी समारोह की तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की। 

पहली तस्वीर में कपूर खानदान को दिखाया गया है, जिसमें करिश्मा कपूर, करीना करीना कपूर अपने छोटे बच्चों-तैमूर और जेह के साथ, रणबीर कपूर बेटी राहा के साथ, रणधीर कपूर, बबीता कपूर, रीमा कपूर, आदर जैन मंगेतर अलेखा आडवाणी के साथ और अन्य लोग तस्वीर के लिए पोज देते दिख रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/C_8GAUDNRtq/?utm_source=ig_web_copy_link

उन तस्वीरों में सबसे ज़्यादा चर्चा रणबीर और राहा की तस्वीर की हो रही है। राहा हरे रंग की सुंदर ड्रेस में बेहद प्यारी दिख रही हैं और वह अपने पापा यानी रणबीर कपूर की गोद में बैठी नज़र आ रही हैं।रणबीर-राहा की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। 


रणबीर-आलिया के साथ अपनी दादी नीतू कपूर के साथ करती नजर आई राहा 
वहीं बॉलीवुड की चर्चित और बेहद प्यारी बच्ची राहा कपूर अपने माता-पिता और दादी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर बात करती देखी गयीं। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रणबीर कपूर परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाने के बाद पत्नी आलिया भट्ट, बेटी राहा और मां नीतू कपूर के साथ हवाई अड्डे पर दिखे।इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में राहा मीडियकर्मियों को हाथ हिलाते हुए भी दिख रही हैं। वीडियो में आलिया, राहा और रणबीर सुरक्षा द्वारा पर अपने टिकट की जांच कराने के बाद हवाई अड्डे में प्रवेश करते दिखे तभी नीतू कपूर भी उनके साथ शामिल हो जाती हैं। राहा अपनी दादी को अपनी ओर आते देख कर प्यार से मुस्कुराती दिखीं। राहा ने उनसे कुछ कहा भी, अभिनेत्री ने भी राहा को जवाब दिया।हवाई अड्डे पर राहा की मनमोहक उपस्थिति ने प्रशंसकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी। 

ये भी पढ़ें : ड्रामा सीरीज शोगुन के नाम रही एमी अवार्ड्स की शाम, 18 पुरस्कारों को जीत कर बनाया अपना दबदबा