नैनीताल: बॉलीवुड की तुलना में दक्षिण भारतीय फिल्में अधिक दमदार

नैनीताल: बॉलीवुड की तुलना में दक्षिण भारतीय फिल्में अधिक दमदार

नैनीताल, अमृत विचार। रुपहला पर्दा किसी भी व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करने का सशक्त माध्यम है, जो एक संदेश के साथ जीवन को नई दिशा देने की भूमिका भी निभाता आ रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर सोशल मीडिया का युवाओं के जीवन में पड़ रहे प्रभाव पर आधारित फिल्म बलरामपुर कांडों बनाई जा रही है। जिसकी शूटिंग इन दिनों नैनीताल में हो रही है।

फिल्म के क्रिएटिव निर्माता जॉयदीप मुखर्जी ने अमृत विचार के साथ खास बातचीत में बताया कि वर्तमान में अधिकांश हिंदी फिल्मों की कहानियां वास्तविकता से परे है। बॉलीवुड की तुलना में दक्षिण भारतीय फिल्में अधिक दमदार नजर आती हैं, जबकि इनके बीच बंगाली फिल्में अपने दर्शकों के साथ मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

बलरामपुर कांडों फिल्म की कहानी वर्तमान में सोशल मीडिया का कड़वा सच बयान करती है। जिसकी अधिकांश शूटिंग नैनीताल व समीपवर्ती क्षेत्रों में की जा रही है। वर्ष के अंत तक फिल्म रिलीज कर दी जाएगी, जो बंगाली के अलावा हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में डब की जाएगी।

स्थानीय कलाकारों को मिल रहा मौका
जॉयदीप मुखर्जी के अनुसार इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी अदायगी का मौका दिया गया है। शूटिंग के दौरान स्थानीय कलाकारों के अभिनय से प्रतीत होता है कि उत्तराखंड में टैलेंट की कमी नहीं है। वह अपनी आने वाली फिल्मों में यहां के कलाकारों को मौका देंगे। नैनीताल निवासी पुनीत साह स्थानीय प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, जबकि चारु तिवारी, सागर, सारिका, अंजली, जैकी, भारत व अनिल अरोरा फिल्म में नजर आएंगे। अभिनेता बॉबी मालिक व हमीरा मलिक का फिल्म में मुख्य किरदार है।

उत्तराखंड में आसान हो चला फिल्म निर्माण
फिल्म निर्माता जॉयदीप का कहना है कि उत्तराखंड सरकार की ओर से फिल्म निर्माण में दी जा रही सुविधाएं व छूट के चलते यहां फिल्म बनाना आसान हो चला है। नैनीताल की नैसर्गिक सुंदरता को आगामी बंगाली फिल्मों में दिखाया जायेगा। इससे निश्चित ही नगर के पर्यटन का विस्तार व व्यवसाय में वृद्धि होगी। इधर, निजी स्तर पर फिल्म निर्माण में यूके प्रोडक्शन के मिल रहे सहयोग ने फिल्म निर्माताओं की राह को आसान बना दिया है।

ताजा समाचार

कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता