लखीमपुर खीरी: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा: पुलिस की पिटाई से नहीं बीमारी से हुई थी आकाश की मौत, फेफड़ों में मिला संक्रमण

लखीमपुर खीरी: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा: पुलिस की पिटाई से नहीं बीमारी से हुई थी आकाश की मौत, फेफड़ों में मिला संक्रमण

फरधान (लखीमपुर खीरी), अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव सिसावां कला निवासी आकाश राज के शव का शनिवार की देर रात पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह बीमारी बताई गई है। उसके फेफड़ों में भी इंफेक्श्न मिला है।

गांव सिसावां कलां निवासी आकाश राज की शुक्रवार को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उसके परिवार वालों का आरोप था कि पुलिस ने आकाश राज को चोरी के आरोप में थाने पर बैठाया था और चार दिनों तक उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया। 

इसके बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो घर वालों को सौंप दिया। परिजनों ने उसे लखनऊ में भर्ती कराया था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आए और शनिवार को थाने के सामने शव रखकर पीलीभीत-हाईवे जाम कर दिया था। एसपी ने इस मामले में आरोपी तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद भी परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। 

आधी रात तक चले हंगामे के बाद किसी तरह से पुलिस ने परिवार वालों को समझाने में कामयाब हुई और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आकाश राज की मौत के बाद परिजनों के साथ ही लोगों में पुलिस के प्रति जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। रात में ही तीन डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आकाश की मौत का कारण बीमारी बताया गया है। उसके फेफड़े में संक्रमण भी मिला है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आकाश की मौत का कारण सेप्टीसीमिया व संक्रमण बताया गया है। 

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में रविवार की दोपहर शव का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान पुलिस बल के साथ पीएसी भी मौजूद रही। 

22 साल का था आकाश

परिजनों ने आकाश की उम्र 16 साल बताई थी। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आधार कार्ड के मुताबिक आकाश राज 22 वर्ष का था। प्रारंभिक जांच में यह बात पता चली है कि वह नशे का आदी था और गांजे का सेवन करता था।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बाढ़ का प्रकोप: मोहाना नदी में समा गए नेपाल पुलिस के दो बीओपी कैंप

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे